जनजाति आयोग ने जिलाधिकारी को दिए सख्त निर्देश, कही यह बात

Devbhumilive Uttarakhand Udhamsinghnagar Rudrapur news desk

 

ऊधमसिंहनगर – उत्तराखण्ड जनजाति आयोग ने सख्त कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को जनजाति आयोग ने 19 जुलाई को आयोग में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए हैं।

 

मामला जनजाति आयोग में शिकायत कर्ता हीरा देवी के मामले में सुनवाई के लिए 20 जून 2022 की तारीख तय की गई थी, जिसमें डीएम ऊधम सिंह नगर या उनके प्रतिनिधि को उपस्थित होना था, लेकिन कोई भी नहीं उपस्थित हो सके, ऐसे में आयोग ने सख्त रवैया अपनाते हुए डीएम उधम सिंह नगर को पत्र लिखते हुए 19 जुलाई को आयोग में चयन होने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।

 

पिछले 3 सालों से डीएम ऊधम सिंह नगर की ओर से इस मामले में ढिलाई बरती जा रही थी और मामले का निस्तारण करने की बजाय डीएम उधम सिंह नगर आयोग का फोन तक नहीं उठा रहे थे, जबकि शासन से बार-बार टेलीफोन उठाने के निर्देश जनजाति आयोग ने डीएम को 19 जुलाई को उपस्थित रहने के निर्देश दिया है राज्य जनजाति आयोग ने अपनी टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मामले में डीएम उधम सिंह नगर द्वारा निस्तारण नहीं किया गया और इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *