नशा मुक्ति केंद्र भर्ती कराए बेटे का कुछ दिन बाद घर आया शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप।

Devbhumilive Uttarakhand Udhamsinghnagar Sitarganj Report News Desk
सितारगंज : आज की पीढ़ी का युवा दिन प्रतिदिन नशे के कीचड़ में धसता जा रहा है, नशा और नशे का व्यापार लगातार फल फूल रहा है। वहीं एक तरफ जहां नशे के सौदागर बढ़ रहे हैं तो वहीं नशा मुक्ति केंद्र भी काफी खुल गए हैं। लेकिन इस बार नशा मुक्ति केंद्र में एक गंभीर मामला हुआ। जहां एक पिता ने अपने बेटे को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया। लेकिन युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन केंद्र के संचालक पर हत्या का आरोप
चकरपुर के रहने वाले पूर्व सैनिक एवं व्यापारी लक्ष्मी दत्त कापड़ी ने 15 मई की देर शाम सितारगंज के एक नशा मुक्ति केंद्र में अपने 28 वर्षीय पुत्र सूरज कापड़ी को भर्ती कराया था। ऐसे में सब कुछ ठीक चल रहा था। मगर शनिवार की दोपहर 1:30 बजे के आसपास फोन आता है कि आपके बेटे को उल्टी हो रही है और उसे इलाज के लिए पीलीभीत रेफर किया गया है।
 परिवार के लोग कुछ सोच समझ पाते या फ़िर पीलीभीत जा पाते, इससे पहले कि शाम करीब 4:00 बजे नशा मुक्ति केंद्र के दो युवक एंबुलेंस से सूरज का शव उसके घर पर लेकर पहुंच गए। वहीं एंबुलेंस के युवकों ने बताया कि पीलीभीत में इलाज के दौरान ही सूरज ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद वह शव लेकर यहां आ गए हैं। बेटे का शव घर आते ही परिवार के लोगों की हालत बुरी हो गई। युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। लेकिन परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर पिटाई कर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। सितारगंज पुलिस को इस मामले में तहरीर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *