एसएसपी मंजूनाथ टीसी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया तलब, किसान नेता के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने के दिए निर्देश

प्रदेश में अपराध को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सख्त नजर आए, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ऊधमसिंह नगर जिले में दो दिवसीय दौरे पर रहे, दौरे के पहले दिन उन्होंने ऊधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी को तलब किया और काशीपुर के कुंडेश्वरी थाना क्षेत्र में मारे गए किसान नेता महल सिंह के केस का अपटेड लिया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी को सख्त निर्देश देते हुए किसान नेता महल सिंह की हत्या के मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी की जाए।

 

वहीं, एसएसपी मंजूनाथ टीसी को तलब करने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया था। बता दें कि गुरुवार सुबह घर के बाहर अखबार पढ़ रहे किसान नेता महल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई, हमलावरों ने किसान नेता पर पांच राउंड फायरिंग की थी। वहीं, इस वारदात के बाद काशीपुर में सनसनी फैल गई,

 

 

 

इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं और किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। काशीपुर में दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड़ के बाद पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सख्त निर्देश के बाद उधम सिंह नगर पुलिस हरकत में आई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *