उधम सिंह नगर पुलिस को मिली सफलता करोड़ों के कछुए हुए एक स्थान से बरामद।
Devbhumilive Uttarakhand Udhamsinghnagar Report News Desk
रूद्रपुर : पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए वन्य जीव की तस्करी कर रहे दो अभियुक्तों को 190 दुर्लभ प्रजाति के जिंदा कछुआ के साथ दो गिरफ्तार किया।
इस दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक वाहन और हजारों की नकदी को बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। जबकि दुर्लभ प्रजाति के कछुओं को वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया गया। पकड़े गए 190 कछुए की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
बता दें कि उधम सिंह नगर में आए दिन दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी का मामला सामने आ रहा था। जिसके चलते एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कछुए की तस्करी करने वाले गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को निर्देश दिए थे। इसी के चलते उधम सिंह नगर के थाना पुल भट्टा में पुलिस और एसओजी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति भारी मात्रा में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और एक कार में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 190 कछुए बरामद हुए। पुलिस के पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम प्रह्लाद मंडल और विष्णु बताया है। जिसके चलते पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कछुओं की तस्करी की जा रही है जिसके चलते पुलिस ने कुल भट्टा के अंतर राज्य बॉर्डर से एक कार में 190 कछुए बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने पकड़े गए दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई है।