उधम सिंह नगर पुलिस को आईपीएल के सट्टे बाज़ों को पकड़ने में एक और सफलता मिली।

Devbhumilive Uttarakhand udhamsinghnagar report News Desk
ऊधम सिंह नगर – आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं रेंज द्वारा ऑपरेशन क्रैक डाउन के अन्तर्गत एसओजी एवं पुलिस टीम ने नानकमत्ता इलाके के अनाजमंडी में छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाते हुए पांच लाख की नगदी, 5 मोबाइल फोन, आईपीएल सट्टा रजिस्टर समेत तीन लोगों को धर दबोचा।
पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने एसएसपी कार्यालय पर  प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा  किया।  खुलासा के दौरान बताया कि पुलिस ने फोनों का अवलोकन करने पर गूगल पे, फोन पे, पेटीएम के माध्यम से नानकमत्ता एवं खटीमा क्षेत्र के कई लोगों के साथ आईपीएल में सट्टा लगाते हुए लगभग दो करोड़ की लेन-देन की पुष्टि होना बताई है। वहीं बताया कि पुलिस मामले में अभी जांच जारी है। पकड़े आरोपियों में पुलिस ने रजत सोनकर पुत्र राकेश सोनकर निवासी नानकमत्ता, पिंकू कुमार पुत्र श्रीकांत जाटव नानकमत्ता, रमनदीप सिंह उर्फ़ रमन पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी नानकमत्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *