अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने पहुंचे छात्र स्कूल से लौटे बैरंग, दीपावली की छुट्टी के बाद स्कूल नहीं पहुंचे शिक्षक।

उत्तरकाशी : उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था इन दिनों चर्चा में है। कभी छात्रों से मारपीट का मामला तो कभी शिक्षकों के नदारद होने का मामला हमेशा ही उत्तराखंड में चर्चा का विषय बना है। अब खबर उत्तरकाशी से है। जहाँ दिपावली अवकाश समाप्त होने के बाद भी उच्च प्राथमिक विद्यालय जेमर का ताला नहीं खुला। शिक्षकों के स्कूल नहीं पहुंचने से अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने पहुंच छात्र बैरंग लौट गए। बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही थी लेकिन इसके बावजूद शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय जेमर में कक्षा 6 से 8 तक 20 छात्र अध्ययनरत हैं। विद्यालय में 22 से 27 अक्तूबर तक दिवाली का अवकाश था लेकिन शिक्षक छुट्टी समाप्त होने के बाद भी स्कूल नहीं पहुंचे।

 

शनिवार को जब छात्र अंग्रेजी का पेपर देने विद्यालय पहुंचे तो वहां ताला लटका था। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब कोई शिक्षक नहीं आया तो छात्र लौट गए। छात्रों के बैरंग लौटने से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीण आशाराम नौटियाल का कहना है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षक हैं, लेकिन दिपावली अवकाश समाप्त होने के बाद भी कोई शिक्षक विद्यालय नहीं आया जबकि बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक विद्यालय में शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी नहीं आते ताला नहीं खोला जाएगा। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना पड़ा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *