वायु सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हुआ शुरू।
Devbhumilive Uttrakhand Dehradun Report news Desk
उत्तराखंड– वायु सेना में जाने की इच्छा रखने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए खबर है कि देश भर में वायु सेना ने अवनी वीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। वायुसेना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू हो गया है जो कि 5 जुलाई शाम 5:00 बजे तक होगा परीक्षा 24 जुलाई को होगी सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण कराने वालों को ही परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
उम्मीदवार agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं उम्मीदवारों को 12वीं में न्यूनतम 50% अंक जरूरी किए गए हैं जबकि उम्र 17 साल 6 माह से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा डिप्लोमा इंजीनियर करने वाले भी योग्य हैं। मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल्स, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंट, टेक्नोलॉजी इनफार्मेशन, टेक्नोलॉजी में 3 साल का डिप्लोमा इंजीनियरिंग करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।