नकली नोट बाजार में पहुंचे, व्यापारियों को लग गया चूना, मचा बाज़ार में हड़कंप
Devbhumilive Uttrakhand Nainital report news desk
हल्द्वानी – इन दोनों बाजार में नकली नोटों को चलाने का काम इन दिनों धड़ल्ले से चल रहा है। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के अंदर इन दिनों नकली नोट देकर व्यापारियों को चूना लगाने का काम तेजी से चल रहा है। मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक नैनीताल के भवाली क्षेत्र में 6 नकली नोट मिलने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
भवाली के दो व्यापारियों ने बताया कि वह बैंक में पैसा जमा करने के लिए गए थे, तब बैंक ने नकली नोट होने की पुष्टि की, बैंक ने बताया कि नकली नोट आ गए हैं। नकली नोट होने से उनका नुकसान हो गया।
स्टेट बैंक के मैनेजर ने मीडिया को बताया कि फिलहाल इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है, इस तरह की समस्या के लिए जनता को स्वयं जागरूक होने की जरूरत है। साथ ही समय समय पर सरकार द्वारा अभियान चलाए जाते हैं, जिसमें उन्हें इस तरह के प्रकरण के बचने के लिए सावधान रहने की सलाह भी दी जाती है