आगामी चुनाव को लेकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने बैठक आयोजित कर किया मंथन।

Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक और क्षेत्रीय पार्टियों ने भी चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। राजनीतिक दल चुनाव को लेकर सक्रिय हो चुके है। वही उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी भी अलर्ट मोड पर आ गई है। पार्टी की ओर से मंगलवार को नगर के एक होटल में बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर मंथन किया गया।
बैठक में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे। इस दौरान उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में संघर्ष व जनता के मुद्दों की ताकत सिर्फ उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के पास है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को एक बार उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी को मौका देना चाहिए। कहा कि चुनाव से ठीक पहले सक्रिय होने वाले और धन बल की आड़ में मतदाताओं को लुभाने वाले उत्तराखंड में परिवर्तन नहीं कर सकते। अगर जनता ऐसे नेताओं के बहकावे में आती है तो उन्हें फिर से प्रदेश का यही हाल देखना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *