दीपक नेगी ने तीसरी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप वाराणसीं में हुई लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता

Devbhumilive Uttarakhand Report News Desk उत्तर प्रदेश के वाराणसी के स्पोर्ट्स स्टेडियम वाराणसी में तीसरी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें सभी राज्यों से 2500 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

 

जिसमें उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे 82 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमें दीपक नेगी ने तीसरी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हुई लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता। लंबी कूद में जीत हासिल करने के बाद लोकसभा सदस्य बलिया, वीरेंद्र सिंह ने दीपक नेगी को स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया।

 

दीपक ने जापान, इटली, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, थाईलैंड आदि में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कई पदक जीते हैं। कोच राजू नेगी ने बताया कि 2022 में वर्ल्ड मास्टर गेम्स कंसल-जापान के लिए उनका चयन हो गया है। वह फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड गुड़गांव में कार्यरत हैं और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली और अक्षरधाम नई दिल्ली में सीडब्ल्यूजी स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। सब उनके भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता में सफलता की कामना करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *