यल्लो थ्रोटेट मार्टिन का शिकार करने हेतु पीछे भागता बाघ

Devbhumilive Uttarakhand Ramnagar Report News Desk
 रामनगर – नैनीताल जिले के रामनगर शहर में स्थित विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बाघ यल्लो थ्रोटेड मार्टिन को अपना शिकार बनाने के लिए उसके पीछे भाग रहा है। बाघ को अपने शिकार के पीछे भागते हुए देख कर इस नजारे को जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण पर गए पर्यटकों द्वारा अपने कैमरे कैद कर लिया गया था। जो अब बहुत तेजी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के वन्य जीवों की रोमांचक तस्वीर और वीडियो देखने को मिल जाती है। कई बार वन्यजीवों की शिकार करने कई ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती है। जो पर्यटकों को रोमांचित कर देती है।
 वहीं इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाघ यल्लो थ्रोटेड मार्टिन को शिकार बनाने के लिए उसके पीछे भाग रहा है। जिसको पार्क के अंदर सफारी पर गए प्रयटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था।
वायरल वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट पार्क से ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आती रहती है। जिसमें वन्य जीव दूसरे मांसाहारी जीवों का शिकार करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि कॉर्बेट पार्क 1288 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ पार्क है। जिसमें 232 से ज्यादा बाघ वह 1200 से अधिक हाथी और उसके साथ ही शाकाहारी और मांसाहारी अन्य वन्य जीवों, पक्षी आदि भी रहते हैं।उन्होंने बताया कि यह दृश्य जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन का है जो कुछ समय पहले का है जिसमें एक बाघ यल्लो थ्रोटेड मार्टिन का शिकार करने का प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *