मांगे पूरी न होने पर प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी, प्रधानों ने शासन प्रशासन पर लगाया उपेक्षा करने का आरोप
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – विकाखंड़ कीर्तिनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में फैली समस्याओं का निदान न होने पर प्रधान संगठन में आक्रोश व्याप्त है। विरोध स्वारूप प्रधानों ने सोमवार को कीर्तिनगर ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर तालाबंदी की।
इस दौरान प्रधान संगठन ने शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जोरदार नारेबाजी भी की। इस मौके पर प्रधान संगठन ने कहा कि विगत लम्बे समय से ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन शासन प्रशासन प्रधानों की मांगों का अमल में नहीं ला रही है। जिससे प्रधानों में आक्रोश पनप रहा है। प्रधान संगठन कीर्तिनगर के अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने कहा कि ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त व केंद्र वित्त के खातों को (राष्ट्रकृत स्थनीय बैंकों में खोले जाने, अनुरक्षण मद में प्रधानों को विकास कार्या करने का अधिकार दिए जाने, कोविड काल में प्रधानों को 10 हजार रुपए दिए जाने, राशन कार्डों का सत्यापन न होने, ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से 3500 किए जाने सहित आदि मुद्दों को लेकर कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं। बावजूद संबंधित विभाग की ओर से लगातार प्रधानों की उपेक्षा की जा रही है। जिससे समस्त प्रधानों में आक्रोश बना हुआ है और तालांबदी करने कों मजबूर है। उन्होने कहा कि यदि जल्द से मांगांं पर कार्यवाही नहीं होती है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगे। इस मौके पर राजेंद्र सिंह मेंहर, आशा देवी, रितु देवी, वीरबल चौहान, धन सिंह रावत, राजीव, प्रीति गोदियाल, रीना देवी, यशोदा देवी, सरिता पुण्डीर आदि मौजूद थे।