आगामी विधानसभा चुनाव में यशपाल आर्य के अनुभवों का कांग्रेस पार्टी को काफी फायदा मिलेगा – गोपाल बिष्ट
Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व नैनीताल जिला सहकारी बैंक के निदेशक गोपाल बिष्ट ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य की कांग्रेस में घर वापसी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हैं। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यशपाल आर्य के अनुभवों का कांग्रेस पार्टी को काफी फायदा मिलेगा। कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। और हाईकमान जिस भी दावेदार को टिकट देगी उस फैसले का सम्मान करते हुए उसको समर्थन दिया जाएगा।
वहीं इस दौरान गोपाल बिष्ट ने महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के दिए गए बयान पर बोलते हुए कहा कि सरिता आर्य को इस तरह का बयान बिल्कुल भी शोभा नहीं देता क्योंकि यशपाल आर्य के नेतृत्व में ही सरिता आर्य ने चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत भी हासिल की थी। सरिता आर्य पार्टी की एक सक्रिय सदस्य है और वह किसी भी हाल में पार्टी नही छोड़ेंगी। साथ ही भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने पैर में स्वयं कुल्हाड़ी मारी है। और वह हार के भय से बीजेपी में शामिल हुए है वहां पर भी उनकी हार निश्चित है।
वहीं गोपाल सिंह बिष्ट ने हाईकमान द्वारा टिकट दिए जाने के सम्बंध में बोलते हुए कहा की भीमताल विधानसभा से टिकट दान सिंह भंडारी को मिले या उन्हें मिले वह दोनों ही संयुक्त रूप से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत दर्ज करवाएंगे।
इस दौरान प्रशांत जोशी, प्रभात बोरा, अजय कुमार, कैलाश कुमार , मो. सलीम, इंदर सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे ।