जंगल से सैर करने नेशनल हाईवे पर मदमस्त गजराज देखिए वीडियो लाइव
Devbhumilive Uttarakhand Ramnagar Report News Desk
रामनगर – रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल टाइगर रिजर्व पार्क के ढेला रेंज में जंगल से एक हाथी सड़क पर आ गया। हाथी के बीच सड़क में आकर खड़े होने के चलते आवाजाही बंद हो गई। जिसके बाद कॉर्बेट प्रशासन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मस्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर वापस भेजने में सफल हुई।
आपको बता दें की कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे आबादी वाले क्षेत्रों में वन्यजीवों का जंगल से बाहर सड़क या क्षेत्र की ओर आना आम बात है। लेकिन कभी कभी यह वन्यजीव सड़क पर आकर आवाजाही को घंटों तक रोक देते हैं। यह वीडियो जो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज का है।जिसमें एक तस्कर हाथी जंगल से निकलकर सड़क के बीचों बीच आकर खड़ा हो गया। जिससे पर्यटकों के वाहनों के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों की भी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।
जिसके बाद लोगों द्वारा सूचना कोर्बेट प्रशासन को दी गई, कोर्बेट प्रशासन की टीम सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए कई प्रयास करने लगी लेकिन हाथी टस से मस नहीं हुआ।
जिसके बाद कोर्बेट प्रशासन की टीम द्वारा अपने वाहन का सायरन बजाकर व हवाई फायर कर बमुश्किल हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया. जिसके बाद पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से पुनः चालू
वन विभाग द्वारा बताया गया कि कॉर्बेट में 1000 से अधिक हाथी हैं। कई बार सड़क पर वन्य जीव प्रवेश कर जाते हैं जिन्हे टीम द्वारा उचित प्रयास कर उन्हें सड़क से किनारे किया जाता है। जब सड़क पर वन्य जीव आ जाते हैं तो पर्यटकों की आवा-जाही रोक दी जाती है। जब वन्य जीवों को उचित दूरी पर सुरक्षित स्थान तक पहुंचा दिया जाता है तो पर्यपकों की आवाजाही उस सड़क पर शुरू कर दी जाती है।