2022 विधानसभा चुनाव सोमेश्वर सीट पर दिलचस्प, पति पत्नी एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरे।
Devbhumilive Uttarakhand Someshwar Report News Desk
सोमेश्वर : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, 14 फरवरी को मतदान होगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। जहां एक सीट पर कई दावेदार मैदान में है, जहां सभी दल में हार जीत का युद्ध हो रहा है, तो वहीं अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के बीच युद्ध और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला क्योंकि सोमेश्वर की विधानसभा सीट से पति-पत्नी दोनों ही ने चुनावी मैदान पर उतरे हैं। जहां पति सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं पत्नी निर्दलीय चुनावी मैदान पर उतरी हैं।
सोमेश्वर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने बलवंत आर्या को अपना प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं उनकी पत्नी मधुबाला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करा दिया था। माना जा रहा था कि सोमवार को नाम वापसी के दिन दोनों में से कोई एक अपना नाम वापस लेगा लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला।
जहां एक तरफ पति बलवंत रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पर बैठ कर इंतजार कर रहे थे कि पत्नी आकर अपना नाम वापस लेंगी। तो वहीं पत्नी को रिटर्निंग अधिकारी के दफ्तर पहुंचने में देर हो गई। जिससे वह अपना नाम वापस नहीं ले सकीं।
अब दोनों पति पत्नी ही सोमेश्वर की जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। 2022 विधानसभा चुनाव सोमेश्वर सीट पर पति-पत्नी की टक्कर यादगार रहने वाली है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सोमेश्वर की जनता किसे आगे रखती है। इसके नतीजे 10 मार्च को हम सबके सामने होंगे।