प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया शिलान्यास।
Devbhumilive Uttarakhand Delhi Report News Desk
नोएडा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट की गुरुवार को आधारशिला रखी। 6200 हेक्टेयर में यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। खास बात यह कि यह प्रदूषण से मुक्त होगा और यूपी का पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा।
नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह कार्यक्रम में पहुंचकर पीएम मोदी ने पहले वहां एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। पीएम मोदी के स्वागत हेतु यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सितंबर 2024 तक रनवे के साथ उड़ान सेवाएं शुरूं हो जाएंगी।
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर में 'नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे' का शिलान्यास किया। pic.twitter.com/ovKxnG7EDE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2021
इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में उन सभी किसानों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन मुख्यमंत्री आवास लखनऊ पर आकर दी। उन्होंने कहा कि यूपी के किसानों के गन्ने की मिठास बढ़ाने का काम यूपी की सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर किया है। यूपी के किसानों के गन्ने की मिठास विदेशों तक भी जाएगी।उन्होंने यूपी सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी भी इस दौरान दी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।
प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए सभी को बधाई दी। 21वीं सदी में इंफ्रास्ट्रकचर का निर्माण जोरों पर है। इससे करोड़ों लोगों लाभ मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आज देश में जितनी तेजी से एविएशन सेक्टर में वृद्धि हो रही है। जिस तेजी से भारतीय कंपनियां सैकड़ों नए विमानों को खरीद रही हैं। उन सब के लिए भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बहुत बड़ी भूमिका होगी।पीएम मोदी ने कहा कि आज हम 85 फीसदी विमानों को एमआरओ सेवा के लिए विदेश भेजते हैं। और इस एमआरओ के काम करवाने में हर साल 15 हजार करोड़ रुपये खर्च होते हैं। जबकि पूरा प्रोजेक्ट 30 हजार करोड़ में बनने वाला है। हर साल हजारों करोड़ रुपये खर्च होते हैं, जिसका ज्यादातर हिस्सा दूसरे देशों को जाता है। अब नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में ही यह सब काम होगा। इसके माध्यम से पहली बार देश में एंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल कार्गो हब की कल्पना भी साकार हो रही है। इससे पूरे क्षेत्र के विकास को एक नई गति मिलेगी। एक नई उड़ान मिलेगी। उन्होंने कहा कि गरीब हो या मध्यम वर्ग, किसान हो या व्यापारी, मजदूर हो या उद्यमी, हर किसी को इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ मिलता है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी सुविधाओं का खजाना साबित होगा।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिसे पहले की सरकारों ने झूठे वादे किए, सपने दिखाए, लेकिन आज वही यूपी अंतर्राष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है। आज यूपी विकास की रहा में आगे बढ़ रहा है। यूपी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल संस्थान, रेलवे, हाईवे, एयर कनेक्टिविटी मिल रही है। पीएम ने कहा, यह एयरपोर्ट एक्सपोर्ट के लिए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सीधा जुड़ेगा। छोटे किसान यहां से सीधे जल्द खराब होने वाले वस्तुओं को एक्सपोर्ट कर सकेंगे। सभी आसपास के जिलों को एक्सपोर्ट के लिए बहुत लाभ होगा
पीएम मोदी ने कहा कि हवाई अड्डे को सुचारु रूप से चलाने के लिए भी हजारों लोगों की आवश्यकता होती है। पश्चिमी यूपी के हजारों लोगों को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नए रोजगार भी देगा। हमने इस सोच को बदला कि दिल्ली में एयरपोर्ट है लेकिन अन्य आसपास के जिलों को भी एयरपोर्ट चाहिए। एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से टूरिज्म बढ़ता है। जैसे माता वैष्णो देवी और चारधाम में हेलिकॉप्टर सेवा आने से वहां टूरिज्म बढ़ा है। आजादी के सात दशक बाद यूपी को वो मिलना शूरू हुआ है जिसका वो हकदार रहा है। डबल इंजन की सरकार से यूपी देश का सबसे विकसित राज्य बन रहा है। रैपिड रेल कॉरिडोर हो, मेट्रो रेल कनेक्टिविटी हो, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर हों यह आधुनिक यूपी की नई पहचान बन रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी से अब तक इतने सालों में यूपी को ताने सुनने के लिए मजबूर कर दिया गया था। कभी गरीबी के ताने, कभी जात-पात की राजनीति के ताने, कभी खराब सड़कों के ताने, कभी हजारों करोड़ रुपये के घोटालों के ताने, कभी उद्योगों के अभाव के ताने, कभी ठप पड़े विकास के ताने, कभी अपराधी-माफिया और राजनीति के गठजोड़ के ताने- यूपी के छवि खराब बनाकर रखी थी। हमेशा यूपी के लोगों का यही सवाल था कि क्या कभी यहां की सकारात्मक छवि बन पाएगी कि नहीं। लेकिन अब ऐसा नहीं है। यूपी विकास की रहा पर है।