शहीद बद्रीसिंह के आँगन की मिट्टी सैन्यधाम निर्माण हेतु ली गई।

Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
कोटला – उत्तराखंड में शहीद सम्मान यात्रा गुरुवार को ओखलकाडां ग्राम कोटला-कटना  शहीद बद्री सिंह के जन्मभूभि पहुंची। जहां ग्रामवासियों ने शहीद सम्मान यात्रा का स्वागत किया। शहीद सम्मान यात्रा में शहीद के आँगन की मिट्टी ली गई। शहीद की बद्रीसिंह की धर्मपत्नी पार्वती देवी ने सैन्यधाम निर्माण के लिए अपने आँगन की मिट्टी दान स्वरूप दी। स्वर्गीय बद्रीसिंह 1971 की लड़ाई में दुश्मनों से जंग लेते हुए शहीद हो गए थे।
 कोटला के लोगों ने कहा कि यह कोटला कटना ग्रामवासी का सौभाग्यशाली हैं कि देश के ऐसे अमर सपूत का जन्म उनके ग्राम सभा में हुआ और आज प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से ऐसे वीर शहीदों के परिवारों से संपर्क कर उनके आंगन की मिट्टी ले जाकर सैन्यधाम की देहरादून में स्थापना की जा रही है।
 शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ 21 नवंबर से हुआ था जो 27 नवंबर तक चलेगी। जिसका समापन 27 नवंबर को  हल्द्वानी में होगा। जिसमें शहीद परिवार को एक ताम्रपत्र और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा
 इस दौरान ग्राम प्रधान कोटला तेज सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान मदन लमगडिया, सहकारी समिति के सचिव देव सिंह फर्त्याल, शिक्षक नरेंद्र नगदली, मुकेश चंद्र नगदली, बंसी कफलटिया, राम सिंह लमगडिया, बबलू लमगडिया, भुवन लमगडिया, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *